भारत से जुड़े कुछ मजेदार रोचक तथ्य
भारत से जुड़े 10 मजेदार रोचक तथ्य आज की इस पोस्ट में हम भारत से जुड़े 10 मजेदार रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं 1. वैसेेेे तो भारत मेंढक का सबसे बड़ा नेटवर्क है जहां 1,55,015 डाकघर है एक अकेला डाकघर लगभग 7,175 लोगों की मदद हेतुुुुु तत्पर रहता है देश का एक ऐसा डाकघर श्रीनगर के डल झील का डाकखाना तैरता हुआ डाकघर में मैं से एक शामिल है यह तैरता हुआ डाकघर है और इसकी शुरुआत साल 2011 में हुई थी 2. वैसेेे तो कुंभ मेले की भीड़ बहुत होती है लेकिन आपको बता दें कि साल 2011 में संगम के तट पर आयोजित कुंभ मेलेेेेे की भीड़ पूरी दुनिया ऐसे जुटी थी किसको अंतरिक्ष से देखा गया था 3. दुनिया में सबसे अधिक बा रिश वाली जगह मेघालय प्रांत की खांसी पहाड़ियों पर स्थित मोसिनराम नामक जगह में इतनी बारिश होती है कि एक इंसान इसकी कल्पना तक नहीं कर सकता इससे पहले यह रिकॉर्ड मेघालय के चेरापूंजी के नाम था 4. बांद्रा वाली समुद्री जोड़े में पृथ्वी के व्यास के बराबर स्टील लगा हुआ है इस पुल बनाने में 2,57,00,000 मनवीय घंटे लगे और इसका कुल भार 50,...