Suicide Forest
आप लोग आज के इस आर्टिकल में एक सुसाइड फॉरेस्ट के बारे में जानेंगे | जहां जाने के बाद लोग सुसाइड करने लगते हैं |
क्या विश्वास करेंगे कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां जाने के बाद लोग खुदकुशी करने लगते हैं |
आपको विश्वास हो या ना हो लेकिन एक ऐसी जगह है और वह जापान में माउंट फुजी के तलहटी में बसा ओकीघरा का जंगल दुनिया में सुसाइड फॉरेस्ट के नाम से फेमस है इस जंगल में हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग आत्महत्या के लिए जाते हैं हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है की खुदकुशी करने की वजह क्या है परंतु यह मरने वाले लोगों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि लाशों को हटाने के लिए हर साल स्थानीय पुलिस को अभियान चलाना पड़ता है आतंक फैलने के डर से यहां की पुलिस आंकड़ा जारी करने से भी डरती है |
अभी तक सिर्फ एक बार 2004 में सुसाइड करने वालों का आंकड़ा जारी किया गया था इसमें जा बताया गया की जंगल से 108 लासे बरामद हुई है हालांकि लोगों को खुदकुशी करने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं जिसमें सुसाइड ना करने की अपील की गई है|
आमतौर पर लोगों का यह मानना है कि खुदकुशी करने वाले की आत्मा है यहां भटक रही है और यहां आने वाले लोगों को खुदकुशी करने के लिए प्रेरित करती हैं इससे इस ओकीघरा के जंगल में खुदकुशी को एक पौराणिक कथा सभी जोड़ा जाता है कहानी के अनुसार इस इलाके में एक भीषण अकाल पड़ा था भूख से बिखले लोग इस ओकीघरा के जंगल में आ गए और काल के ग्रास बन गए कहा जाता है कि उन्हीं सभी की आत्माऐ यहां आने वाले को अपना शिकार बनाते हैं यह सब बात ऐसा ही हो या ना हो लेकिन यह आज तक एक शोध का विषय रहा है |
इस आर्टिकल में आपने ओकेघरा के रहस्यमय जंगल के बारे में जानना है आपको यह जानकारी जानकर कैसा लगा में कमेंट में बताएं |
साथ ही में आप चाहे तो हमें टि्वटर,इंस्टाग्राम, यूट्यूब,फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते हैं
Comments