दुनिया के 10 मजेदार रोचक तथ्य
दुनिया का 10 मजेदार रोचक तथ्य
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक नए पोस्ट में आज इस पोस्ट में दुनिया के 10 मजेदार रोचक तथ्य के बारे में बताऊंगा |
1. एक तरफ चीन जहां अपने देश में गरीबी पूरी तरह से खत्म होने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस देश के भिखारी दिन प्रतिदिन आधुनिक होते जा रहे हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चीन के भिखारी इन दिनों भीख मांगने के लिए ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके पीछे की वजह यह है कि चीन में तकनीक काफी उन्नत है और यहां के लोग कैश के बजाय कार्ड लेकर चलते हैं ऐसे में भिखारियों को पैसा नहीं मिल पाता है इसीलिए वे ई वॉलेट लेकर चलते हैं |
2. रविंद्र कौशिक एक मशहूर थिएटर कलाकार थे और 1975 में रॉ के अधिकारियों द्वारा उन्हें एक जासूस के रूप में पाकिस्तान भेजा गया था जहां वे पाकिस्तानी सेना में शामिल होने में कामयाब रहे और मेजर के पद तक पहुंचने में सफल हुए थे, उन्होंने खुफिया एजेंसी को बहुमूल्य जानकारी भेज कर हजारों भारतीयों की जिंदगी बचाई थी और इसीलिए रॉ द्वारा उन्हें ' ब्लैक टाइगर ' की उपाधि प्रदान की गई है |
3. आज के आधुनिक युग के वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि सिकंदर महान को जिंदा ही दफना दिया गया था क्योंकि जब सिकंदर को दफनाया गया था तब 12 दिनों तक सिकंदर के शरीर से सड़ना नहीं शुरू किया था वैज्ञानिकों का मानना था कि असल में सिकंदर लकवाग्रस्त हो गया था जिसे उस समय के लोगों ने उसे मरा हुआ समझकर जिंदा ही गाड़ दिया |
4. शतरंज दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाला खेल में से एक है शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ था मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलों से दिमाग की बौद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब चैस के बारे में थी |
5. जोनास साल्क जिन्होंने पोलियो की वैक्सीन बनाई थी अगर वह चाहते तो अपने वैक्सीन को पेटेंट करवा कर और वो रुपए कमा सकते थे लेकिन इन्होंने वैक्सीन को पेटेंट नहीं करवाया था ताकि हर कोई वैक्सीन को खरीद सकें |
6. एक ऐसा टीशर्ट बनाया गया है जो अक्सर घूमने जाते हैं इस टीशर्ट पर 40 आइकॉन छिपे हुए होते हैं जिसकी मदद से कोई कभी इंसान किसी दूसरे इंसान से बात कर सकता है बिना सामने वाले इंसान की भाषा बोले |
7. सिंगापुर में कई जगह कोको कोला कंपनी की हग मी मशीन लगी हुई है जब कोई मशीन को हल करता है तो उसे एक कोको कोला की बोतल मिलती है |
8. दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल इटली में है स्कूल का नाम ' Y 40 Deep Joy Pool ' है इसकी गहराई 131 सीट है जो किसी 14 मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई के बराबर होता है इस पूल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ से ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे गहरा पूल घोषित किया गया है |
9. यह दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर है यह इतना छोटा है कि एक चावल का दाना भी इसके सामने बड़ा दिखता है और interesting की बात यह है कि यह कंप्यूटर चलता भी है इसको चलाने के लिए बस एक सोलर सेल बैटरी चाहिए |
10. भारत के अलावा सीजी एकमात्र ऐसा देश है जिसकी राष्ट्रीय भाषा हिंदी है इस छोटे से देश में तीन लाख से भी ज्यादा Indian Origin के लोग रहते हैं इन सभी लोगों के पूर्वजों को अंग्रेज बंधक बनाकर फिजी ले गई जिसके बाद वह वहीं बस गए थे |
तो दोस्तों आज क्या पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा आप हमें कमेंट करके बताएं और ऐसे ही interesting रोचक तथ्य जानने के लिए आप हमारे YouTube Channel पर भी visit कर सकते हैं
Comments