दुनिया की सबसे महंगी किताब : एक पेज से ही बन सकते है करोड़पति |...


 आपको जानकर हैरानी होंगी कि दुनिया कि सबसे महंगी बुक के केवल 1 पेज से आप आसानी से एक हेलीकाप्टर खरीद सकते हो | इतनी ज्यादा महंगी है ये Book जिसकी कीमत एक Normal इंसान कि सोच से कई गुना ज्यादा है |

Credit - The Economic Time


लेकिन आखिर ये सवाल है की आखिर क्या है इस Book मे की इतनी ज्यादा महंगी है और इतनी महंगी Book को खरीदने वाला कौन है ?


 दुनिया की सबसे महंगी Book मे कुल 72 पेज है जिसका नाम The Codex Leicester है |


इस Book को किसने लिखा और किसके पास है ये Book ?


ये Book दुनिया के सबसे महान इंसान मे से एक लियोनार्दो द विंची के द्वारा लिखी गई है जिसे 1994 की एक नीलामी मे बिल गेट्स ने 38 मिलियन डॉलर मे ख़रीदा जो आज के हिसाब से 50 मिलियन डॉलर होता है और इंडियन रूपये मे 375 करोड़ रूपये होता है |


इस Book को पढ़ना आसान नहीं है ?


Credit - Getty Image / Stock Mentege


सबसे अजीब बात ये है की एक नार्मल इंसान को इस Book को पढ़ना है तो सीधे तरिके से बिलकुल भी नहीं पढ़ा जा सकता | लियोनार्दो द विंची ने इस Book के Words को Reverse मे लिखा है इस Book को पढने के लिए आपको मिरर के सामने रखकर पढ़ना होगा और इस Book को इतना ज्यादा महंगा होने की वजह ये है की ये वो कम Books मे से एक है जिसको लियोनार्दो द विंची ने अपने हाथों से लिखा है


दोस्तों उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी | ये पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा हमें Comments करके बताइयेगा | आप मुझे और भी Social Media Platform पर Follow कर सकते है 



Comments

Popular posts from this blog

दोस्तों Google Earth पर मिली 3 सबसे रहस्यमय और अजीबोगरीब जगह 😱

Amazing Facts

Amazing Facts

Amazing Facts About World

भारत से जुड़े कुछ मजेदार रोचक तथ्य