India यूक्रेन कि मदद क्यों नहीं करना चाहता |
India यूक्रेन कि मदद क्यों नहीं करना चाहता |
दोस्तों आखिर क्यों India यूक्रेन कि मदद नहीं करना चाहता और Russia हमारे लिए इतना खास क्यों है |
दोस्तो वैसे तो India के Relation यूक्रेन से इतने ज्यादा अच्छे भी नहीं है क्योकि 1998 में भारत के पोखरण में अंडरग्राउंड न्यूक्लियर बम कि टेस्टिंग किये थे तब दुनिया के 25 देशों के साथ खुद यूक्रेन नें राष्ट्रमंच से अपील कि थी कि भारत कि इस टेस्टिंग को रोक दिया जाए और भारत पर कड़े प्रतिबंध लगाकर उसे पूरी दुनिया से अलग कर दिया जाए वही 1991 में यूक्रेन नें India को टैंक बेचने से साफ इंकार कर दिया था और Pakistan को पुरे 400 टैंक बेछे थे | और मैं आपको बता दू कि कि Pakistan के सारे हथियार कि पूर्ति यूक्रेन ही पूरी करता है पिछले 30 सालों से अब तक यूक्रेन नें Pakistan को पुरे 12000 करोड़ के हथियार बेचे है और दोस्तों जब भारत पूरी दुनिया से अकेला पड़ गया था तब Pakistan, America, ब्रिटेन और चीन जैसे बड़े देश भारत पर हमला करने वाले थे तब Russia सिर्फ India के लिए पूरी दुनिया से लड़ पड़ा था और दोस्तों अभी के समय में India का ज्यादतर हथियार Russia ही Provide कराता है | जिनके लिए यूक्रेन भारत के खिलाफ हो गया था आज उन्होंने यूक्रेन को ही अकेला छोड़ दिया है |
Comments